Bokaro News: हत्या में संलिप्त पांच अपराधी गिरफ्तार: निर्मल महाराज
बाँसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पीछे जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट और हत्या मामले के खुलासा के बाद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
Bokaro News in Hindi: बोकारो पुलिस ने एक अगस्त की रात माराफारी थाना क्षेत्र के बाँसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पीछे जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने इस मामले में मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बीरबल कुमार सिंह, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी से पेटरवार थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान लूट का भी खुलासा हुआ है। पूछताछ में अपराधियों ने इस वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह ऐसे जुआ अड्डों को निशाना बनाते थे जहां लूट की शिकायत पुलिस से नहीं की जाती। लेकिन एक अगस्त की घटना में हत्या होने के कारण मामला हाईलाइट हो गया और पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो बाइक, चांदी की चेन, 2000 रुपया नकद, पांच स्मार्टफोन और हेलमेट बरामद किया हैं।
(For more news apart from Five criminals involved in the murder arrested Nirmal Maharaj news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)