फ्री लेने सेवा का औचक निरीक्षण करने एयरपोर्ट पहुंचे सांसद संजय सेठ
फ्री लेन में आने वाले वाहनों के निकासी हेतु अलग गेट की भी व्यवस्था की गई है।
रांची: सांसद संजय सेठ ने आज भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में आरंभ की गई फ्री लेने सेवा का औचक निरीक्षण किया। सांसद दोपहर में अचानक एयरपोर्ट पहुंचे और वहां की गतिविधियों को देखा। यात्रियों को छोड़ने आए वाहनों से भी बात की। स्थानीय कर्मचारियों से भी बात की। सांसद ने पाया की फ्री लेन की सेवा आरंभ कर दी गई है। कर्मचारियों ने सांसद को बताया कि फ्री लेन के लिए हमने एयरपोर्ट के सबसे दाहिने तरफ की लेन को रखा है। यहां आने वाले यात्रियों और वाहनों को 8 मिनट का समय दिया गया है।
फ्री लेन में आने वाले वाहनों के निकासी हेतु अलग गेट की भी व्यवस्था की गई है। सांसद संजय सेठ ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने आए वाहनों और उनके परिजनों से भी बात की। औचक निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट ने मेरे निर्देश पर सोमवार से ही फ्री लेन की सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए सबसे दाहिने तरफ की लेन की घेराबंदी भी की गई है। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों और वाहनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। जो सिर्फ यात्री को लेने आ रहे हो या छोड़ने आ रहे हो, उन्हें 8 मिनट का पर्याप्त समय दिया गया है।
अब इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि फ्री लेन को लेकर वे यहां आने वाले लोगों को भी बताएं। इसके साथ ही इसके लिए बड़े साइन बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, उनके परिजनों से भी फ्री लेन सेवा का ही उपयोग करने का सुझाव दिया।