Bokaro News : अंतरप्रांतीय गिरोह के मुख्य सरगना मछली अंसारी सहित पांच चोर गिरफ्तार
इनकी निशानदेही पर तीन लाख सात हजार छह सौ रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है ।
Bokaro News(निर्मल महाराज): झारखंड और बंगाल राज्य के विभिन्न जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय चोर गिरोह को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ये बोकारो में ही नहीं, झारखंड और बंगाल के कई जिलों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अंतरप्रांतीय गिरोह के मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी सहित पांच चोरों फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा व रवि रंगराव शिंदे को गिरफ्तार किया है । सभी चोरों को बोकारो पुलिस ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनकी निशानदेही पर तीन लाख सात हजार छह सौ रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है ।
यह जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में प दी।मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
(For more news apart from Five hieves including the main kingpin of the inter-state gang Machhli Ansari arrested news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)