Bokaro News: शनिवार को शनि देव महाराज का महाप्रसाद का वितरण किया गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस पूजा को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकार निर्मल महाराज का अहम भूमिका है ,इन्हीं के सुझाव से पूजा सम्पन्न करवाया जा रहा है।

On Saturday, Mahaprasad of Shani Dev Maharaj was distributed news in hindi

Bokaro News (निर्मल महाराज): बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 12  ए ई में निर्माण शनिदेव महाराज के मंदिर परिसर में बीते 13  सितंबर दिन शनिवार को  श्री गणेश पूजा समिति द्वारा शनिवार  की संध्या को शनि देव महाराज का  खिचड़ी  महाप्रसाद  का वितरण  बड़ी ही धूमधाम  से किया गया । पुजारी विवेक पाण्डेय के द्वारा मंत्रोचारण  के साथ विधिवत शनि देव महाराज का पूजा अर्चना किया गया। शनि देव महाराज  , श्री गणेश भगवान,श्री बजरंग बली ,श्री भोले बाबा ,पीपल देव का पूजा अर्चना करने उपरांत शनि देव महाराज का विशेष आरती किया गया ,जिसमें नगर के हजारों की संख्या में  श्रद्धालु शामिल हुए ।

 श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि शनिदेव महाराज का  हर शनिवार से  पूजा अर्चना खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण  किया जा रहा है । जो  प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा ।  श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस भव्य पूजा अर्चना और महाप्रसाद का वितरण में कमिटी के सदस्यों का काफी महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए नगर के हजारों भक्त शरीक हुए ।

इस पूजा को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकार निर्मल महाराज का अहम भूमिका है ,इन्हीं के सुझाव से पूजा सम्पन्न करवाया जा रहा है। श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,सदस्यगण में राकेश कुमार ,पंकज बाबा,चंदन कुमार ,सुनील राज महतो ,आशीष कुमार ,मुकेश कुमार,गोलू कुमार,पवन कुमार,रमेश पाण्डेय,पुजारी विवेक पाण्डेय,शशि बाबा , अनुष्का कुमारी  ,सागर अभिनव लल्ला , डुग्गू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

(For more news apart from On Saturday, Mahaprasad of Shani Dev Maharaj was distributed news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)