Bokaro News: चतरोचट्टी के मुरपा जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सीआरपीएफ  कोबरा 209  व बोकारो जिला बल अभियान द्वारा अभियान चलाया गया: बोकारो पुलिस

A cache of weapons was recovered from the Murpa forest in Chatrochatti news in hindi

बोकारो (निर्मल महाराज) -हजारीबाग ओर बोकारो पुलिस के साथ झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तार नक्सली भोला कोड़ा के निशानदेही पर चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा जंगल से दो एसएलआर,गोली,मैगजीन सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया है ।

बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि बीते 17 जुलाई को माओवादी नक्सली दस्ता वीरसेन उर्फ चंचल की टीम का बिरहोरडेरा जंगल में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ  कोबरा 209  व बोकारो जिला बल अभियान द्वारा अभियान चलाया गया ।बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों की विरुद्ध छापामारी के दौरान दो नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे । वहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सली परवेज दा,चंचल दा,विशन दा,राजू एवं भोला कोड़ा सहित अन्य लोग बच कर भाग गए थे।भागने के क्रम में फूलचंद मांझी उर्फ राजू ,भोला कोड़ा को विकास दा ने अपना ओर राजू उर्फ फूलचंद का एसएलआर हथियार व मैगजीन साथ में गोली को मुरपा के समीप एक बांस की टोकरी के पास मिट्टी में गाड़कर छुपा दिया था।इसके बाद भोला कोड़ा गिरिडीह गया और वहां से ट्रेन पकड़कर अभयपुर होते हुए मुंगेर अपने घर चला गया ।परेशान भोला कोड़ा ने मुंगेर पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया ।

भोला कोड़ा को हजारीबाग पुलिस ने रिमांड पर लिया पूछताछ में भोला ने बताया कि राजू उर्फ फूलचंद मांझी दो एसएलआर को मुरपा के समीप जंगल में छुपाकर रखा है ,वहां जाने पर बरामद कर सकते है ।बरामद जखीरा में दो एसएलआर ,एक एलएमजी खाली मैगजीन पांच एसएलआर की खाली मैगजीन ,233 एसएलआर की गोली ,दो मैगजीन पाउच सहित अन्य समान शामित है ।