Jharkhnad News: कांग्रेस विधायक दल के नेता होंगे प्रदीप यादव एवं उप नेता राजेश कच्छप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार ऐसी बैठी है,जो देश विरोधी है,जन विरोधी है,गरीब विरोधी है,उसे कुर्सी से बेदखल करना है।

Pradeep Yadav leader Rajesh Kachhap deputy leader of Congress Legislature Party

रांची: कांग्रेस विधायक दल नेता चुने जाने के बाद  प्रदीप यादव एवं उप नेता  राजेश कच्छप का अभिनंदन कांग्रेस भवन रांची में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया एवं नेताद्वय ने अपना पदभार ग्रहण किया।  इस अवसर पर प्रदीप यादव ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेवारियां सभी बड़ी होती हैं। विधायक दल का नेता बनाए जाने पर प्रयास करेंगे कि 100% खरा उतरे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस लड़ाई को पूरे देश में छेड़ा है,सबको अधिकार दिलाना,कांग्रेस के विचारों को मजबूती से फिर से स्थापित करना समाज के सभी वर्गों में और फिर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना यही प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार ऐसी बैठी है,जो देश विरोधी है,जन विरोधी है,गरीब विरोधी है,उसे कुर्सी से बेदखल करना है। हम प्रयास करेंगे कि अपनी बातों को मजबूती रखें।उन्होंने कहा कि तमाम विधायकों से और आला नेताओं के साथ मिलकर रोड मैप तैयार करेंगे और निश्चित रूप में सफलता हासिल करेंगे। 

मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसके अनुरूप,जो संगठन का स्वरूप है,हमारे जितने विधायक है सब मिलकर संगठन को  मजबूत करेंगे।अपने विचार को कैसे प्रत्येक घर तक पहुंचाए, कांग्रेस को कैसे मजबूत करें। ताकि देश को एक विकल्प दे सके,इस राज्य में हम उस दिशा में बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि परिश्रम करने वालों का रास्ता अपने आप चौड़ा होता है। कठिन परिश्रम ईमानदारी से काम करने से सफलता मिलती है और हमें मिलेगी।

उप नेता राजेश कच्छप ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरूंगा। सरकार,कांग्रेस पार्टी,विभाग और कार्यकर्ता के बीच  समन्वय स्थापित करेंगे। सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं,कांग्रेस पार्टी के माध्यम से कार्यकर्ताओं के मान सम्मान बढ़ाते हुए धरातल पर उतारेंगे। इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने सोच समझ कर दिया है। उन्होंने कहा कि  प्रदीप यादव जी को संसदीय कार्य प्रणाली  का लंबा अनुभव है। उनके साथ सहयोगी के तौर पर डिप्टी सीएलपी की जिम्मेदारी मिली है,इसका निर्वहन संसदीय कार्य प्रणाली के नियम अनुकूल और कार्यकर्ताओं की अपेक्षा अनुरूप दोनों में तालमेल बना कर अमली जामा पहनाया जाए। इसका प्रयास करेंगे और आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ सरकार के कार्यकाल में बेहतर काम करेगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  राजेश ठाकुर ने कहा कि आला कमान ने काफी अनुभवी नेता को विधायकों की कमान सौंप कर संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाने का प्रयास किया है।उनके साथ सहयोगी के तौर पर राजेश कच्छप का मनोनयन निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने वाला निर्णय है। सामान्य कार्यकर्ता से उप नेता बनने से कार्यकर्ताओं में साफ संकेत गया है कि संगठन हित में काम करने वाले नेताओ-कार्यकर्ताओं को पार्टी सम्मान देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।
अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी,राजीव रंजन प्रसाद,किशोर आलोक कुमार दुबे,विनय सिन्हा दीपू, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह,अभिलाष साहू,राजन वर्मा, शशि भूषण राय, नेली नाथन, सुनीत शर्मा,उज्जवल तिवारी, राजूराम,राजेश चंद्र सहित अनेक लोग शामिल थे।

(For more news apart from Youth from primitive tribe got justice after 17 years due to CM Soren intervention, stay tuned to Spokesman Hindi)