Jharkhand News: न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, धनशोधन मामले में हुए थे गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) ने 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था।
Jharkhand News: रांची में एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ईडी की हिरासत में थे।
पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “हेमंत सोरेन को आज विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हम उनके लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।”
सोरेन को अदालत से रांची के होटवार में स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया। प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) ने 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था। दो फरवरी को, अदालत ने सोरेन को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था। दो बार सात दिन के लिए ईडी की उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है।
(For more Punjabi news apart from Hemant Soren sent to judicial custody in money laundering case, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)