Ranchi News: राज्य सरकार को विदाई देने के लिए भाजयुमो ने फूंका बिगुल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

राज्य के युवा ठान चुके है इस सड़ी गली सरकार कल उखाड़ फेंकेंगे ओर राज्य में सुशाशन भाजपा की सरकार बनाएंगे

BJYM blows bugle to bid farewell to the state government news in hindi

Ranchi News In Hindi: रांची, बीजेपी युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ युवाओं छात्रों ने मशाल जुलुस निकाल। जुलुस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरु होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया। राज्य की सरकार युवाओं को 5 लाख सरकरी नौकरी के नाम पर सिर्फ ठगा गया है।

इस निरंकुश सरकार ने उनपर लाठी डंडे से अंकुश लगाने का काम किया है इन सभी जोरदार नारो के साथ युवाओं ने अपने आक्रोश को सड़कों पर दिखाया, मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि जब से ये सरकार का गठन हुवा है तबसे सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्द्योग चल रहा है। जल जंगल जमीन को लूटने, खसोटने ओर बेचने का काम किया है।

अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। राज्य के युवा ठान चुके है इस सड़ी गली सरकार कल उखाड़ फेंकेंगे ओर राज्य में सुशाशन भाजपा की सरकार बनाएंगे,मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा आज के आंदोलन से राज्य के युवाओं ने सरकार को बता दिया है कि अपने जो 5 साल युवाओं को ठगने का काम किया है उसी का आक्रोश आज सड़कों पर देखने को मिल रहाहै।

मौके पर युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि राज्य के  युवा खुद को ठगा, हतास ओर बेसहारा महसूस करते है। राज्य के युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। नौकरी के नाम पर सिर्फ आजतक उन्हें अस्वासन ही सिर्फ मिला है।

इस निकम्मी ओर दमनकारी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आगामी बिधान सभा चुनाव में वोट की चोट से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।इस सरकार ने सभी परीक्षाओं में चाहे CGL हो , JPSC हो, iti इंस्ट्रक्टर हो, सहायक पुलिस कर्मियों की मांग हो, आंगनवाड़ी सहायिका का मामला हो  राज्य सरकार ने सर्फ ठगा छलने का काम किया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोध सिंह गुड्डू, ललित ओझा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह,प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, अमन, अमिताभ धीरज, सचिन साहू, पूजा सिंह, देवराज सिंह, तूलिका अपूर्वा, सनोज सिंह ,बबलू महतो, जितेंद्र सिंह पटेल,,धीरज अग्रवाल,नीरज कुमार,रवि मुंडा आदि।

(For more news apart from Voting process completed in Punjab, counting started News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)