Jharkhnad News: केंद्रीय कोयला मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस दौरान सांसद  सेठ के साथ गिरिडीह के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी और पुरुलिया के सांसद  ज्योतिर्मय महतो भी मौजूद रहे।

MP Sanjay Seth meets Union Coal Minister

MP Sanjay Seth meets Union Coal Minister : नई दिल्ली में सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्यमंत्री  प्रहलाद जोशी एवं केंद्रीय संस्कृति एवं कानून राज्य मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की।

इस दौरान सांसद  सेठ के साथ गिरिडीह के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी और पुरुलिया के सांसद  ज्योतिर्मय महतो भी मौजूद रहे।

सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। खलारी क्षेत्र में सीएसआर के तहत हुए कार्यों से उन्हें अवगत कराया। डीएमएफटी के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। उनसे आग्रह किया की कोयला खनन क्षेत्र के लोगों का जीवनस्तर और बेहतर हो सके, इस दिशा में योजनाएं बनाकर काम करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि रांची लोकसभा क्षेत्र और कोयला खनन क्षेत्र खलारी के लिए जो भी बेहतर करना होगा, हर कार्य किया जाएगा। उस क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए, उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सारे कार्य किए जाएंगे। इस दौरान कोल इंडिया के अध्यक्ष  पी०एम० प्रसाद और सीसीएल के सीएमडी  वीरा रेड्डी भी मौजूद रहे।