Jharkhand News: भजन लाल ने पुलिस का बढ़ाया शान , केंद्रीय गृह मंत्रालय से नवाजे गए
ईमानदारी व निष्ठा से थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहूंगा- भजन लाल महतो
Jharkhand News: कसमार ( बोकारो)- बोकारो जिला के कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया है। जिले में हुए कई संगीन अपराध और 12 जनवरी 2025 को हुए पिंटू नायक हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में इनके योगदान को देखते हुए यह पदक उन्हें मिला है।
कसमार के थाना प्रभारी भजनलाल महतो को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री महतो को पदक से सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है। वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
(For more news apart from Bhajan Lal increased the pride of the police, was honored by the Union Home Ministry News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)