Jharkhand News: पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गुरुद्वारा में किया लंगर हॉल का उद्घाटन
गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पूर्व विधायक व समाजसेवी विपिन कुमार को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
Jharkhand News In Hindi: गोमिया (बोकारो), गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने स्थानीय गुरुद्वारा में लंगर हॉल का उद्घाटन किया। मौके पर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान एवं कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंघ सभा में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अपने विधायक मद से निर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस दौरान समाजसेवी विपिन कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह सलूजा, कैशियर बलबीर सिंह खास तौर से उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ महतो ने कहा कि उन्होंने अपने विधायक काल में विधायक मद से उक्त गुरुद्वारा परिसर में लंगर हॉल का शिलान्यास किया था। कहा कि आज इस हॉल का उद्घाटन करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस लंगर हॉल के बन जाने से अब गुरुद्वारा में पूजा अर्चना, अरदास पाठ, शबद कीर्तन, प्रसाद वितरण एवं लंगर का आयोजन करने में काफी सुविधा होगी। गुरुद्वारा साहिब में संग्रांध के अवसर पर पाठ किया गया, साथ हीं स्त्री सत्संग द्वारा शबद कीर्तन किया गया। पाठ की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि बाबा लाल सिंह ने अरदास की।
गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पूर्व विधायक व् समाजसेवी विपिन कुमार को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। लंगर हॉल के उद्घाटन के बाद गुरु लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य जनों ने लंगर प्रसाद छका और गुरु घर में मत्था टेका। मौके पर किशोर वर्मन, दुलाल प्रसाद, सरदार बलबीर सिंह धामी, रंजीत सिंह, हरमीत कौर, कमलजीत कौर, सुरेंद्र सिंह, राजवंत कौर, गुंजन वधावन, कँवलजीत सिंह, निर्मल कौर, सरबजीत कौर, रोमा सलूजा, प्रिंस सलूजा, मनदीप वधावन, सुरजीत सिंह वधावन सहित कई सिख संगत मौजूद थे।
(For more news apart from Former MLA Dr Lambodar Mahato inaugurated the langar hall in the GurudwaraNews In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)