Bokaro News: डकैती की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
बी एस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत टू टैंक गार्डन में कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिला कि बी एस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत टू टैंक गार्डन में कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर दो अपराधी राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला और कुनाल कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर की तीन जिंदा गोली बरामद की गई।
इस छापामारी दल में सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राम ,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजित ,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बाल्मिकी राम,पुलिस आरक्षी नवीन कुमार, पवन गोस्वामी, विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, राधेश्याम कुमार, योगेन्द्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल आदि शामिल थे।
(For more news apart from Two criminals arrested while planning robbery Bokaro news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)