Jharkhand News: बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहा: राहुल गांधी
भाजपा पार्टी पर जमकर बरसे राहुल गांधी
Jharkhand News In Hindi: बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह व बोकारो विधानसभा के प्रत्याशी श्वेता सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कड़े प्रहार किए। साथ ही जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। जबकि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे कूड़ेदान में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। यही हमारी लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि यह संविधान भारत के महापुरुषों की सोच है, यह एक तरह से भारत के लोगों की आत्मा है, और आज इस देश में गरीबों को जो अधिकार मिले हैं,कॉंग्रेस का देंन है, जैसे वोट का अधिकार, पानी का अधिकार, जंगल का अधिकार, यह किताब उन्हें देती है।
इस किताब से पहले राजा-महाराजा जो चाहते थे, करते थे। लेकिन संविधान के बाद सभी को समान अधिकार मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखाते हैं। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि रंग जरूरी नहीं है।
इस किताब में जो लिखा है, वो जरूरी है,जो आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं पढ़ा, वह महत्वपूर्ण है। अगर आपने यह किताब पढ़ी होती, तो आप जो भी करते हैं, नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं, आप ऐसा नहीं करते।
संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक आदमी को दूसरे आदमी से लड़वाओ।मोदी जी ने केवल जुमलेबाजी भाषण देकर देश के युवकों को बेरोजगार बनाया है। पेट्रोल से लेकर सभी वस्तुओं की मंहगाई असमान तक पहुँचाने की काम किया है । चुनावी सभा को कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बोकारो कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह,कुमार गौरव अनुपमा सिंह मो रिजवान अंसारी ने संबोधित किया।
(For more news apart from BJP and RSS trying to destroy the Constitution Rahul Gandhi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)