न्यू Kia Seltos कार का उपायुक्त ने किया अनावरण
किआ इंडिया ने नई पीढ़ी की Kia Seltos को भारत में लॉन्च करके मिड साईज एसयूवी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट किया
बोकारो : किआ शोरूम का बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू Kia Seltos कार का बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने फीता काटकर अनावरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किआ शोरूम का बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू Kia Seltos कार अब बाजारों में भी दिखेगा साथ ही गाड़ी मालिक एवं खासकर चालक को सड़क सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए । बोकारो किआ शोरूम के ग्रुप जेनरल मैनेजर संतोष सिंह का कहना है कि यह लॉच झारखंड में किआ की मजबूत उपस्थिति ओर भारतीय ग्राहकों को आधुनिक व प्रीमियम मोबिलिटी समाधान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । किआ इंडिया ने नई पीढ़ी की सेल्टोस को भारत में लॉन्च करके मिड साईज एसयूवी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट किया है ।
कंपनी का लक्ष्य इस मॉडल के साथ सेगमेंट को फिर से परिभाषित करना है ,जो कि बोल्ड डिजाइन ,बेहतर टेक्नोलॉजी और सेगमेंट लीडिंग सेफ्टी फीचर्स से लैस है ।नई किआ सेल्टोस अपने आकर्षक और दमदार एक्सटीरियर डिजाइन ,प्रीमियम इंटीरियर, उन्नत तकनीक ,आधुनिक सेफ्टी फीचर्स और शानदार प्रदर्शन के साथ बाजार में आया है ,इस कारण यह कार ग्राहकों के पसंदीदा बनता जा रहा है ,ग्राहकों की यह कार काफी पसंद आ रहा है ,ओर जोरो से इसका बुकिंग चल रहा है ।आगे श्री संतोष ने कहा कि बोकारो झारखंड का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल बाजार बनकर उभरा है ,ओर किआ यहां ग्राहकों को बेहतरीन बिक्री एवं बिक्री उपरांत सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।इस अवसर पर मदन जैन ,मोहन जैन ,उमेश जैन,मनीष जैन, श्रेष्ठ जैन ,संतोष सिंह ,अजय सिंह ,राकेश कुमार आदि मौजूद थे ।