Jharkhand Cabinet Expansion: चंपई सोरेन के नए मंत्रिमंडल से पार्टी नेता नाराज, विपक्षी नेता भी कस रहे तंज
नए चेहरों को शामिल नहीं किए जाने के कारण सरकार के कुछ नेता नाराज़ नजर आ रहे है,..
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में नए चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, कुछ कांग्रेस विधायकों ने विस्तार पर असंतोष व्यक्त किया है, जिसमें कथित तौर पर नए चेहरों को शामिल नहीं किए जाने के कारण सरकार के कुछ नेता इसको लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है। जिसको लेकर उन्होंने मीडिया के सामने आकर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की,.
नए मंत्रिमंडल से कांग्रेस विधायक नाराज़
बता दें कि नए चंपई सोरेन मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मीडिया का सामने आपनी नाराजगी जाहिर की, दीपिका पांडे ने दावा किया कि उन्होंने कैबिनेट विस्तार से पहले अपने विचार रखे थे, लेकिन इसपर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कहा की हमारी मांग थी कि अगर नई सरकार बन रही है और कैबिनेट में फेरबदल हो रहा है तो नए चेहरों को मौका देना चाहिए था, जिसके लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत कराया था।''
वहीं इतना ही नहीं इसको लेकर भाजपा नेता ने भी सरकार को अपने अंदाज में जमकर घेरा, बता दें कि इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नए मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति के सदस्य को शामिल नहीं करने पर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने पोस्ट के माध्यम से सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर नाराजगी जाहिर की, वहीं गठबंधन की भी आलोचना की। निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "झारखंड की नई कैबिनेट में एक भी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं है। यह कांग्रेस, जेएमएम और राजद का असली चेहरा है।"
खैर झारखंड में नए चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, सरकार प्रदेश के विकास के लिए क्या कार्य करती है, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस दौरान पार्टी के नेता और विपक्ष लगातार सरकार को घेरता नजर आ रहा है।
(For more news apart from Jharkhand Cabinet Expansion: Party leaders angry with Champai Soren's new cabinet news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)