Jharkhand News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आह्वान, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी को दिखाएं एयर शो

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

 यह शो पूरी तरह नि:शुल्क है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एपी सिंह कल रांची आ रहे हैंI

Jharkhand Union Minister of State for Defence Sanjay Seth News In Hindi

Jharkhand Union Minister of State for Defence Sanjay Seth News In Hindi: रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ  ने रांची के सभी स्कूल प्रबंधक एवं कॉलेज के प्राचार्य से अपील करते हुए कहा रांची में पहली बार आयोजित एयर शो को अवश्य देखें। यह भारतीय एयर फोर्स के द्वारा आयोजित किया जा रही है। इस एयर शो में सभी स्कूल एवं कॉलेज के प्रबंधक अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं।  रक्षा राज्य मंत्री  सेठ ने कहा भारतीय सेना के प्रति बच्चे जागरूक हो। अपने जीवन का गोल सेट कर सके। अपने सेना के शौर्य और पराक्रम को जान सके। इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया जा रहा हैl

 यह शो पूरी तरह नि:शुल्क है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एपी सिंह कल रांची आ रहे हैंI उनके जोरदार स्वागत की भी तैयारी है।

विदित हो कि 19 व 20 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे रांची में विश्वस्तरीय एयर शो का आयोजन सूर्य किरण टीम द्वारा किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना की यह टीम विमानों के द्वारा कई रोमांचकारी करतब दिखाएगी।(pti)

(For More News Apart From Jharkhand Union Minister of State for Defence Sanjay Seth News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)