Bokaro News: बीएसएल की क्वालिटी सर्किल टीमों का राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
3 टीमों ने एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो स्टील का मान बढ़ाया है
Bokaro News In HIndi: बोकारो (निर्मल महाराज) केएलएन इंजीनियरिंग कॉलेज, मदुरै में क्यूसीएफआई द्वारा आयोजित कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोकारो स्टील प्लांट की क्वालिटी सर्किल टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।इस सम्मलेन में बीएसएल की 14 क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लिया।
जिनमें 11 टीमों ने प्रतिष्ठित पार-एक्सीलेंस अवार्ड तथा 3 टीमों ने एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो स्टील का मान बढ़ाया है. इस सम्मेलन में देश भर से कई प्रतिष्ठित संगठनों की टीमें शामिल हुई थी।बीएसएल के पीईबी विभाग की टीम जिज्ञासा, बीजीएच की टीम गौतम, क्षितिज तथा रूपांतर, हॉट स्ट्रिप मिल की टीम रेडियंस, हैवी मेंटेनन्स विभाग की टीम उद्योग, सीआरएम-3 की टीम प्रयास तथा टीम स्तंभ, ईटीएल विभाग की टीम संकल्प, सीओ एंड सीसी विभाग की टीम प्रगति, तथा ट्रैफिक विभाग की टीम सृजन-ज्योति के साथ कुल 11 टीमों ने कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के पुरस्कार की सर्वोच्च श्रेणी पार-एक्सीलेंस अवार्ड जीता।
क्यूसीएफआई द्वारा आयोजित कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के पुरस्कार की दूसरी सर्वोच्च श्रेणी एक्सीलेंस अवार्ड बीएसएल के नगर प्रशासन के जलापूर्ति विभाग की टीम आकर्षक, एच आर सी एफ विभाग की टीम हिमालय तथा आर सी एल विभाग की टीम कर्ण को मिला।
राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से पहले, उपरोक्त टीमों ने बी एस एल के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा इन-हाउस आयोजित और संचालित डायरेक्टर-इन-चार्ज 5-एस ट्रॉफी' 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मदुरै के राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी जगह बनाई थी।राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में बीएसएल टीमों की तैयारी और सफल भागीदारी की सुविधा बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने प्रदान की थी।
बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने सभी पुरस्कार विजेता टीमों को अपने संबंधित कार्य क्षेत्रों और विभागों में कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली की संस्कृति को मजबूत करने में उनके सार्थक प्रयासों की सराहना के साथ बधाई दी है।
(For more news apart from BSL Quality Circle teams performed well in the National Conference News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)