Vande Bharat Express : रांची-पटना मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा परीक्षण परिचालन हुआ संपन्न

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सेवा को 27 जून से शुरू किए जाने की संभावना है।

Second trial run of Vande Bharat Express on Ranchi-Patna route completed

रांची : झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा परीक्षण परिचालन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया और इस सेवा को 27 जून से शुरू किए जाने की संभावना है। रांची के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पटना से रविवार सुबह अपने परीक्षण परिचालन पर निकली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर लगभग एक बजकर बीस मिनट पर रांची पहुंची।

उन्होंने बताया कि अब इस प्रीमियम तेज गति वाली ट्रेन को 27 जून को रांची से पटना के लिए हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है। इसका पहला परीक्षण यात्रा 12 जून को आयोजित किया गया था।