Bokaro News: एसीबी ने दो कनीय अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
इस योजना के तहत साफ, सफाई, देखरेख, सिंचाई के लिए मजदूर लगाया जाता है।
Bokaro News In Hindi: कसमार बोकारो (निर्मल महाराज)- एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कसमार प्रखंड कार्यालय में एक साथ दो कनिय अभियंताओं को 5 हज़ार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई। कनिय अभियंता राजीव रंजन एवं आशीष कुमार प्रखंड कार्यालय कसमार में मनरेगा व 15 वें वित्त आयोग का कार्य देख रहे थे।
जानकारी के मुताबिक गर्री पंचायत के बनकनारी निवासी हबीब अंसारी की पत्नी हलीमा खातुन के नाम से मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना वर्ष 2024 में मिला था। यह योजना 5 वर्षों का है। यह योजना परिवादी के एक एकड़ जमीन में 112 पौधा हलीमा खातुन की पत्नी के द्वारा लगाया गया है। इस योजना के तहत साफ, सफाई, देखरेख, सिंचाई के लिए मजदूर लगाया जाता है।
मजदूरी पेमेन्ट के लिए प्रत्येक वर्ष कसमार ब्लॉक से पैसा का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में कुल 1,38,688 रुपया का भुगतान किया गया है। पैसा का भुगतान के पूर्व कसमार ब्लॉक के जेई आशीष कुमार के द्वारा पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मनरेगा का भुगतान रोक दिया गया। लाभुक हलीमा खातुन के साथ 4 मजदूर आम बागवानी में कार्यरत हैं। वर्ष 2025-26 का मजदूर पेमेन्ट के लिए कसमार ब्लॉक में लाभुक के द्वारा आवेदन दिया गया। मजदूरी भुगतान करने के एवज में कनिय अभियंता आशीष कुमार के द्वारा 5 हजार रिश्वत की मांग की गई थी।
(For more news apart from ACB arrested two junior engineers red-handed while accepting bribe news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)