Jharkhand: डेंगू से 28 वर्षीय युवक की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

photo

कसमार -पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के कसमार प्रखंड प्रतिनिधि रहे सुनील कुमार कपरदार के पुत्र गौतम कपरदार (उम्र 28 वर्ष) की गुरुवार सुबह असामयिक मौत हो गई। बताया गया कि वह कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित था और इस बीच उसे डेंगू भी हो गया था। गुरुवार की सुबह तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गौतम के असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम फैल गया है।

वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। करीब पांच महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह दो भाइयों में बड़ा था और जमशेदपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। घटना की सूचना पाकर माधवलाल सिंह के पुत्र सह पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह, प्रमुख नियोती कुमारी, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार जायसवाल, राजेश कुमार राय, सौरभ राय समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा घटना पर दुख जताते हुए शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

गौतम की मौत पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुखिया विजय जायसवाल, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार जायसवाल, पंकज कुमार जायसवाल, आकाश यादव आदि ने भी गहरा शोक जताया है