झारखंड के 4,000 से अधिक स्कूलों को ‘उत्कृष्टता स्कूल’ में बदला जाएगा : CM सोरेन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

उन्होंने कहा, झारखंड के बच्चे खेलों के साथ साथ शिक्षा में भी चमकेंगे।’’

Over 4,000 schools in Jharkhand to be converted into 'schools of excellence': CM Soren

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में 4,000 से अधिक सरकारी स्कूलों को, छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ‘उत्कृष्टता स्कूलों’ में तब्दील किया जाएगा। उत्कृष्टता स्कूल प्रबंधन समितियों के सोमवार को यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि झारखंड के छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं लेकिन उन्हें संसाधनों से जोड़ने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का संकल्प लिया है। झारखंड के बच्चे खेलों के साथ साथ शिक्षा में भी चमकेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले चरण में 80 उत्कृष्टता स्कूलों में सीबीएसई के अनुरूप पढ़ाई करायी जा रही है। आने वाले दिनों में 4,000 और स्कूलों को उत्कृष्टता स्कूल में बदला जाएगा।’’