Bokaro News: वन डे चेयरमैन कम्पीटीशन एवं एक्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर के विजेताओं का सम्मान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सेल ने कर्मचारियों को सशक्त बनाने तथा संगठन के विकास हेतु वन डे चेयरमैन प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।

Felicitation of winners of One Day Chairman Competition and Executive of the Quarter news in hindi

Bokaro News: (निर्मल महाराज) - बोकारो इस्पात संयंत्र में वन डे चेयरमैन कम्पीटीशन एवं एक्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने हेतु एक समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार, बोकारो स्टील प्लांट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन)  राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रियरंजन तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी, पुरस्कार विजेता एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सेल ने कर्मचारियों को सशक्त बनाने तथा संगठन के विकास हेतु उनके रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन डे चेयरमैन प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। इस प्रतियोगिता में बीएसएल के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)  अनुपम कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक (सी एंड आईटी)  रंजीत कुमार, उप प्रबंधक (आरएमएचपी)  विनय शाह, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट  आशीष कुमार चौरसिया एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की सहायक महाप्रबंधक  हीना परवीन  विजेता रहीं। साथ ही प्रत्येक तिमाही में उत्पादन, उत्पादकता, लागत नियंत्रण और नवाचार से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए जाने वाले एक्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड की श्रृंखला में, वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही के विजेताओं में बीएसएल के उप महाप्रबंधक (सिक्योरिटी) ले.

कर्नल राजिंदर सिंह शेखावत, उप महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल)  रामकृष्णा,सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)  मोहित सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी)  पी.पी. कल्बेंडे, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2  एवं सीसीएस)  अश्वनी कुमार सिन्हा,वरीय प्रबंधक (आई एंड ए)  पुष्पवंत कुमार, वरीय प्रबंधक (यातायात)  सुमन सौरभतथा झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के सहायक महाप्रबंधक (के.आई.ओ.एम.)  अशोक कुमार नागरु को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  आलोक वर्मा ने सभी विजेताओं एवं उनके परिवारजनों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहने एवं इसी उत्साह और निष्ठा के साथ संगठन की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुरस्कृत कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टता बनाए रखने और बीएसएल की निरंतर प्रगति में योगदान देते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

(For more news apart from Felicitation of winners of One Day Chairman Competition and Executive of the Quarter news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)