संजय सेठ की सरकार से मांग, लेफ्टिनेंट बाणेश्वर राय के परिवार को मिले सरकारी सुविधाएं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

 सेठ ने कहा कि ऐसे ही एक महान व्यक्तित्व की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं, जिन्हें अब तक की सरकारों ने सम्मान नहीं दिया।

Sanjay Seth's demand from the government, government facilities should be given to the family of Lt. Baneshwar Rai

रांची (राजेश चौधरी) : आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट रहे रांची के बाणेश्वर राय के परिवार सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने से संबंधित मामला सदन में सांसद संजय सेठ ने नियम 377 के तहत रखा। सांसद ने सदन में कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत काल मना रहा है। इस अमृत काल में हमने स्वतंत्रता संग्राम में सहभागिता निभाने वाले हर व्यक्तित्व को सम्मान देने का काम किया है। 

 सेठ ने कहा कि ऐसे ही एक महान व्यक्तित्व की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं, जिन्हें अब तक की सरकारों ने सम्मान नहीं दिया। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले ऐसे ही एक महान व्यक्तित्व मेरे लोकसभा क्षेत्र रांची में हुए हुए आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट बाणेश्वर राय। उन्होंने आजाद हिंद फौज की इंटेलिजेंस विंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

सांसद ने मांग किया कि ऐसे समर्पित और बलिदानी देशभक्त का परिवार सरकार द्वारा की जाने वाली सभी सुविधाओं से वंचित है। ना ही उन्हें जमीन मिली है, ना ही किसी प्रकार की कोई राशि। आज उनके परिवार के पास रहने तक के लिए घर नहीं है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने साल बाद भी उन्हें सरकारी सुविधा नहीं दी गई।

 संजय सेठ ने आग्रह किया कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले भारत मां के ऐसे सपूत को न्याय दिया जाए। आजादी के अमृत काल में ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का डेटाबेस तैयार हो। भारत सरकार उनकी समीक्षा कर, उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराए।