सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व में हुई एचईसी के निदेशकों की बैठक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

एचईसी की दुकानों के नए रेट पर सहमति बनी।

HEC directors meeting led by MP Sanjay Seth and BJP leader Vinay Jaiswal

Ranchi : आज रांची सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व में एचईसी के निदेशकों के साथ बैठक हुई इस बैठक मे निदेशक वित्त आर.के.द्विवेदी, कार्मिक निदेशक ए.के.बेहेरा साथ ही साथ नगर प्रशाशक आर.के.झा व प्रभाकर शर्मा की मौजूदगी में बकाया वेतन, उत्पादन एवं एचईसी के दुकानों की रेंट पर पर चर्चा हुई, निदेशक( वित्त) ने आश्वासन दिया है कि होली से पहले वेतन भुगतान किया जायेगा एवं कंपनी को चलाने का विस्तृत कार्ययोजना भी साझा किया।

अधिकारियों का कहना है कि सारे निदेशकगण की उपस्थिति में लोअर एवं मिडल अधिकारियों से कंपनी चलाने के विस्तृत कार्ययोजना को साझा करे जिससे की लोअर एवं मिडल प्रबंधन के अधिकारियों एवं उच्च प्रबंधन के बीच के विश्वास को कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुनः बहाल किया जा सके। साथ ही एचईसी की दुकानों के नए रेट पर सहमति बनी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों के तरफ़ से पी.एस पासवान, पुनेंदु दत्त मिश्रा, तनवीर आलम, सुभाष चंद्रा एवं यूनियन के प्रतिनिधियों में रमाशंकर प्रसाद, विकास तिवारी, जीतू लोहरा, रामकुमार नायक, विमल महली। दुकानदार संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।