Ranchi News: भू-माफिया के ठिकाने पर ईडी का छापा, एक करोड़ नकद, 100 कारतूस बरामद
ईडी ने उसके ठिकाने से कई अधिकारियों के जमीन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किये हैं।
Ranchi News In Hindi: झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भू-माफिया कमलेश सिंह के ठिकाने से एक करोड़ रुपये नकद और 100 कारतूस बरामद किए हैं। ईडी ने उसके ठिकाने से कई अधिकारियों के जमीन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किये हैं।
ईडी ने जमीन घोटाला मामले में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की है।
बता दें कि 12 जून को ईडी ने बड़गाईं जमीन घोटाला में गाड़ी गांव निवासी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, ईडी शेखर कुशवाहा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
खैर इस पूरे मामले को लेकर जांच कार्रवाई जारी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।
(For more news apart from ED raids land mafia hideout news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)