Bokaro News: बीएसएल द्वारा सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख की राशि प्रदान की गई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

स्वर्गीय मुकेश कुमार इस योजना के सदस्य थे एवं उन्होंने ऑप्ट आउट नहीं किया था

BSL provided an amount of Rs 25 lakh under the Group Accident Insurance Scheme news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) बीएसएल द्वारा बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीएसएल के एक नियमित कर्मचारी स्वर्गीय मुकेश कुमार की पत्नी को 25 लाख रूपये बीमा की राशि तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये प्रदान किया गया।

इस मौके पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन-संकार्य) नरेंद्र कुमार झा,वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) सह सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना प्रबन्ध समिति की सचिव कल्पना इत्यादि उपास्थि थे।स्वर्गीय मुकेश कुमार ने  2’अगस्त 2016 को बीएसएल ज्वाइन किया था तथा एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु  25’दिसम्बर 2024 को हो गई थी।

स्वर्गीय मुकेश कुमार अपने परिवार के अकेले नौकरी करने वाले सदस्य थे तथा आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात, उनके परिवार को न केवल मानसिक सदमा पहुँचा, बल्कि उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना भी करना पड़ा। बीएसएल में बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमीत सदस्य या उनके आश्रितों को दुर्घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी अशक्तता के मामले में बीमा राशि रूपये 25 लाख तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये बीमा कम्पनी द्वारा भुगतान की व्यवस्था है।

स्वर्गीय मुकेश कुमार इस योजना के सदस्य थे एवं उन्होंने ऑप्ट आउट नहीं किया था, स्वर्गीय मुकेश कुमार की पत्नी को बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उपरोक्त धन राशि प्रदान की गई। समिति के अथ्यक्ष ने एक बार फिर से सभी कर्मचारियों से इस योजना का सदस्य बनने की अपील की है ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

(For More News Apart From BSL provided an amount of Rs 25 lakh under the Group Accident Insurance Scheme News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)