Bokaro News: बोकारो जेनरल हॉस्पिटल के केजुअल्टी में धुंआ, अफरा तफरी, पाया काबू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इसे देखते हुए न्यू केजुअल्टी वार्ड में इलाजरत चार मरीज़ों को ऐतिहात के तौर पर तुरंत वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया

Smoke in the casualty of Bokaro General Hospital, chaos ensued news In Hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- बोकारो जेनरल अस्पताल के न्यू केजुअल्टी विंग से सटे एक अलग कमरे में लगे एक विंडो एयर कंडीशनर से धुआं निकलता देखा गया, जिस कारण कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल देखा गया। इसे लेकर अनुमान लगाया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हुआ होगा।

इसे देखते हुए न्यू केजुअल्टी वार्ड में इलाजरत चार मरीज़ों को ऐतिहात के तौर पर तुरंत वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया, साथ ही बीएसएल के फायर विंग को इसकी सूचना दी गई।

फायर विंग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विंडो ए सी से निकल रहे धुंआ और संभावित शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया।इस घटना में विंडो ए सी को छोड़, किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी मरीज़ सुरक्षित हैं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वर्तमान में अस्पताल में सभी कुछ सामान्य स्थिति हो गया।

(For More News Apart From Smoke in the casualty of Bokaro General Hospital, chaos ensued latest today News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)