Bokaro News: खनन विभाग द्वारा जिला के विभिन्न जगहों में छापामारी अभियान चलाया गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

स्टोन चिप्स लदे परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे जप्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया

The mining department conducted a raid in various places of the district news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) - बोकारो उपायुक्त  के निर्देशानुसार  एवं जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में  खनन विभाग द्वारा  बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें माराफारी थाना अन्तर्गत बी एस एल प्लांट के दुग्गल गेट नंबर 10 के विपरीत स्थल पर छापामारी किया गया जिसमें उक्त स्थल पर अवैध रुप से बालू एवं स्टोन चिप्स भंडारित किया हुआ पाया गया, जिसे  जप्त किया गया ।

इसी क्रम में सेक्टर 12 थानांतर्गत सेक्टर 12 एफ के समीप 1 ट्रैक्टर एवं बालीडीह थानांतर्गत विस्थापित महाविद्यालय के समीप मुख्य पथ पर 1 ट्रैक्टर अवैध रुप से स्टोन चिप्स लदे परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे  जप्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया।जरीडीह थानांतर्गत बांधडीह के समीप मुख्य पथ पर अवैध रुप से स्टोन चिप्स का लदे 1 ट्रैक्टर को  जप्त कर जरीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

चास मुफ्फसिल थानांतर्गत पूपुनकी टोल प्लाजा के समीप मुख्य पथ पर अवैध रुप से कोयला खनिज लदे 1 हाइवा को  जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं हाइवा चालक को गिरफ्तार कर स्वस्थ हालत में चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द किया गया। उक्त अभियान में  खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो एवं  पुलिस बल मौजूद थे।

(For more news apart from The mining department conducted a raid in various places of the district news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)