Bokaro News: बोकारो जिले से राज्य सरकार को कुल 1 अरब से अधिक उत्पाद राजस्व की होगी प्राप्ति- सहायक उत्पाद आयुक्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में बोकारो जिला की कुल 75 खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती सम्पन्न

The state govt will get a total excise revenue of more than 1 billion Bokaro district news in hindi

Bokaro News In Hindi:  बोकारो(निर्मल महाराज)-  समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्त्ता मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो जिला की कुल 75  खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती कुल 33 समूहों में ई-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाईन विधि द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष-2025-26 की शेष अवधि के लिए सम्पन्न कराई गई।

सहायक  उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि उक्त बन्दोबस्ती प्रक्रिया में कुल 546 आवेदक सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 75 खुदरा उत्पाद दुकान आवंटित की गई, जिससे राज्य सरकार को कुल  एक अरब 25 करोड़ 13 लाख 46 हजार 59  रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की प्राप्ति होगी।

यह खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती माह 1 सितम्बर  से 31 मार्च 2026  तक के लिए की गई है। मौके पर सहायक उत्पाद आयुक्त   उमा शंकर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी  धरंजय कुमार सहित सभी अधिनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे।

(For more news apart from The state govt will get a total excise revenue of more than 1 billion Bokaro district news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)