राज्य खाद्य आयोग की सदस्य ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण, बच्चों में नहीं हो रहाअंडों का वितरण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

गर्भवती महिलाओं के बीच दलिया वितरण किए जाने की पुष्टि हुई लेकिन..

Member of the State Food Commission inspected the Anganwadi center

गोड्डा : झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी के निर्देश पर आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने गुरुवार को गोड्डा जिला के पोड़याहाट प्रखंड के कठौन नाजिर टोला पूo स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि केंद्र में वर्ष 2016 में बच्चों के बीच केवल 2 या 3 बार ही अंडे का वितरण किया गया था, उसके बाद से अब तक अंडे का वितरण बन्द है।

गर्भवती महिलाओं के बीच दलिया वितरण किए जाने की पुष्टि हुई लेकिन पीएमएफबीवाई पीएमएमभीवाई के अंतर्गत 5000 रूपए की राशि लाभुकों को नही मिली है। 

आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका को निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं का केंद्र में रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। आयोग की सदस्या शबनम परवीन ने एक अन्य आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम+पंचायत भटौंधा, बहियार टोला, केंद्र कोड 20351060522 का भी औचक निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के क्रम में सुपरवाइजर उषा किरन टुडू द्वारा बताया गया कि केंद्र में वर्ष 2019 में केवल दो बार ही बच्चों के बीच अंडे का वितरण हुआ , उसके बाद से अंडे का वितरण केंद में बन्द है। केंद्र में अंडे के वितरण नही होने पर आयोग का रुख सख्त है। इस संदर्भ में संबंधित विभाग को योजना की जमीनी हकीकत से अवगत कराने और अपेक्षित सुधार के लिए पत्राचार करने का आयोग ने निर्णय लिया है। निरीक्षण के क्रम में ये बात भी सामने आई कि आंगन बाड़ी केंद्र में

गैस चूल्हा तो उपलब्ध कराया गया है लेकिन गैस रिफिलिंग की राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण लकड़ी में खाना बनाया जा रहा है। केंद्र की सेविका को गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। आयोग द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पोड़ैयाहाट को आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं को दूर करने हेतुआवश्यक निर्देश दिए गए।