Jharkhand News: झारखंड में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में माओवादी ढ़ेर

राष्ट्रीय, झारखंड

यह मुठभेड़ राज्य की राजधानी से लगभग 90 किलोमीटर दूर खूंटी-चाईबासा-रांची सीमा के पास एक जंगल में हुई।

Maoists killed in encounter with security forces in Jharkhand (सांकेतिक फोटो)

Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह मुठभेड़ राज्य की राजधानी से लगभग 90 किलोमीटर दूर खूंटी-चाईबासा-रांची सीमा के पास एक जंगल में हुई। रांची के उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘खूंटी-चाईबासा-रांची सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी संगठन का एरिया कमांडर मारा गया। उसकी पहचान बुधराम मुंडा के रूप में की गई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।’’

Maharashtra Thane Fire News: ठाणे में रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, चार की मौत  

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से चाईबासा की ओर से माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर क्षेत्रों में मतदान से दो दिन पहले यह मुठभेड़ हुई।(pti)


(For more news apart from Maoists killed in encounter with security forces in Jharkhand, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)