Bokaro News: बीएसएल प्लांट द्वारा ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वी आर लैब एवं योग प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने वी आर लैब प्रशिक्षण कक्ष के शुभारम्भ के लिए सभी को बधाई दी

BSL Plant launches VR Lab and Yoga Training in Contract Labour Training Center news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)-  बीएसएल के सेक्टर 2 सी स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में   वी आर  लैब एवं योग  प्रशिक्षण का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  सी आर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफ एस)  बी के सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण)  शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल)  लक्ष्मी दास, वरीय अधिशासी, कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफ एस)  बी के सरतापे ने  ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल रियलिटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लैब सभी ठेका श्रमिकों के कार्य सम्बंधित सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उन्नत तकनीक से सामान्य सुरक्षा, ऊंचाई पर काम करने के सुरक्षात्मक पहलु, सीमित स्थान में काम के प्रति सुरक्षा तथा जटिल कार्य विधियों के खतरों के बारे में प्रशिक्षण का नया आयाम खोलने का माध्यम है।

निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने वी आर लैब प्रशिक्षण कक्ष के शुभारम्भ के लिए सभी को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि वी आर  लैब ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा।

निदेशक प्रभारी ने ठेका श्रमिकों को इस केंद्र में योग प्रशिक्षण की सुविधा का भी लाभ उठाने का आह्वान किया।उद्घाटन के पश्चात निदेशक प्रभारी ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में वृक्ष रोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ)  हिमांशु शर्मा ने किया।

(For more news apart from BSL Plant launches VR Lab and Yoga Training in Contract Labour Training Center News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)