उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने झामुमो का झंडा दिखाकर प्रचार वाहनों को किया रवाना
प्रचार वाहन सभी पंचायतों में भ्रमण करेगा।
Ranchi: इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो के उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में चुनावी प्रचार प्रसार हेतु बुधवार को चार वाहनों को बेरमो मोड़ स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय से उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने झामुमो पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया।मौके पर बताया गया कि चारों वाहन डुमरी प्रखंड के सैंतीसों पंचायतों में भ्रमण कर उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील करेगा। मंत्री सह उम्मीदवार बेबी देवी ने कहा कि वह अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों के नाम पर वोट मांग रही हैं और पूर्ण विश्वास है कि लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू ने कहा कि प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में झामुमो को जनसमर्थन मिल रहा है। कहा कि प्रचार वाहन सभी पंचायतों में भ्रमण करेगा। साथ ही कहा कि विकास के नाम पर हमसभी लोगों से वोट मांग रहे हैं।
इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, डुमरी प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी, झामुमो नेता कैलाश चौधरी,बरकतअली,जलालुद्दीन अंसारी,संजय मेहता,डेगनारायण महतो,डब्बीजायसवाल,राजकुमार मेहता,छोटू सिंह,सीताराम तुरी,सुमन सिन्हा,अखिलेश राणा कांग्रेस नेता नागेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।