Bokaro News: बोकारो इस्पात संयंत्र के अब नए निदेशक प्रभारी होंगे प्रिय रंजन
लोक उद्यम चयन बोर्ड ने प्रिय रंजन को बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के नाम की अनुशंसा की
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- लोक उद्यम चयन बोर्ड ने बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के लिए 12 प्रतिभागियों में साक्षात्कार के पश्चात प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा की है। प्रिय रंजन फिलहाल सेल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (परिचालन) की जिम्मेवारी निभा रहे हैं।उनके पास सेल एवं इस्पात उद्योग में काम करने का 31 वर्षों का लम्बा तकनीकी एवं प्रशासनिक अनुभव है।
प्रिय रंजन ने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई बीआईटी सिंदरी से करने के पश्चात वर्ष 1994 में सेल में इस्को इस्पात संयंत्र से अपनी सेवाओं की शुरुआत की। अपने प्रारंभिक वर्षों में वे इस्को इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप, पीपीसी इत्यादि विभागों में पदस्थापित रहें। तत्पश्चात 2016 को उप महाप्रबंधक के रूप में प्रोन्नत होकर उन्होंने अधिशासी निदेशक (संकार्य) के तकनीकी सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं दी।
2017 में उनका स्थानांतरण सेल मुख्यालय दिल्ली में हुआ जहाँ चेयरमैन सचिवालय में काम करते हुए विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने सेवाएं दी। वर्ष 2024 को पदोन्नति पाकर वें सेल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (परिचालन) बने। विदित हो कि वर्तमान निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद प्रिय रंजन यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसे लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी वर्ग में हर्ष है। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने लोक उद्यम चयन बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रिय रंजन के लिए बोकारो भले ही नई जगह है, लेकिन चेयरमैन ऑफिस में उन्हें कामकाज का बहुत बड़ा अनुभव है। उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में बोकारो का चौहमुखी विकास होगा और तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा।
(For more news apart from Priya Ranjan will now be the new director-in-charge of Bokaro Steel Plant news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)