Jharkhand News: नई दिल्ली में अंतर राष्ट्रीय व्यापार मेला में पहुंचे सांसद सेठ
खादी इंडिया और झारखण्ड मण्डप द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा।
Jharkhand News: रांची, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आईआईटीएफ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया है। आज नई दिल्ली में इस मेले में रांची के सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। खादी इंडिया और झारखण्ड मण्डप द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा।
सांसद ने कहा कि वोकल फॉर लोकल के उद्देश्य को पूर्ण करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। सेठ ने कहा कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़े कई संस्थान भी भाग ले रहे हैं। मुझे देखकर अच्छा लगा कि झारखंड के उत्पादों और झारखंड के स्टालों में जबरदस्त भीड़ दिख रही है। लोगों का आकर्षण दिख रहा है। यह हमारे लिए सुखद बात है। इस अवसर पर झारखण्ड की कला और संस्कृति की प्रस्तुति देने आए राँची के बेड़ो से जुड़े स्थानीय कलाकारों से भी सांसद ने मुलाकात की और कहा कि ये कलाकार झारखण्ड की संस्कृति के दूत हैं, जो हमारी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे हैं।