Ranchi News: एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए बंगाली समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे आए- भारती घोष
सोनार बांग्ला आज अन्याय,अत्याचार का बंगाल बन गया है
Ranchi News In Hindi: रांची (राजेश चौधरी), भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्रीमती भारती घोष ने आज आह्वान किया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने केलिए झारखंड का बंगाली समाज भी आगे आए।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला आज अन्याय अत्याचार का बंगाल बन गया है। आम आदमी परेशान है,उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में बेटियां सुरक्षित नहीं।लोग बाढ़ से परेशान हैं और मुख्यमंत्री पूजा पंडाल के उद्घाटन में व्यस्त हैं। ममता सरकार संवेदनहीन ,निरंकुश सरकार बन गई है। 26 हजार शिक्षक सड़क पर रो रहे, राज्य से लगभग 80 लाख युवा रोजी रोजगार केलिए पलायन कर चुके हैं।
कहा कि देश में जहां कहीं भी बंगाली समाज उसे विकसित, सुरक्षित बंगाल केलिए अपने निजी जीवन से बाहर राष्ट्र और राज्य केलिए भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बंगाल का इतिहास स्वर्णिम है। आजादी की लड़ाई में बंगाली समाज की बड़ी भूमिका रही है। यह बंगाल रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा ,स्वामी विवेकानंद ,सुभाष चंद्र बोस ,बंकिम चंद्र चटर्जी ,रविंद्र नाथ टैगोर ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बंगाल है।
कहा कि बंगाल की धरती ने देश का राष्ट्र गान दिया, बंगाल ने देश को वन्देमातरम राष्ट्र गान दिया लेकिन आज बंगाल की धरती राज्य के कुशासन ,भ्रष्टाचार से बदनाम हो चुकी है।
कहा कि आज देश के सम्पूर्ण राष्ट्रवादी बंगाली समाज को एक छतरी के नीचे आकर राष्ट्र निर्माण केलिए सोचना चाहिए। भारत के विभिन्न राज्यों में बसे बंगाली समाज को विकसित बंगाल केलिए एकजुट होकर भ्रष्ट निकम्मी ममता सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने केलिए संकल्पित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज भारत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा।भारत अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। कहा कि विकसित भारत एक भारत,श्रेष्ठ भारत में विकसित बंगाल का संकल्प भी साकार हो इसके लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है। देश में निवास करने वाले बंगाली समाज का जीवंत संबंध बंगाल की धरती से है।
उन्होंने कहा कि बंगाली समाज ने एकजुटता दिखाकर दिल्ली में मजबूत भाजपा सरकार बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है।उसी प्रकार बंगाल की सरकार को भी बदलकर भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लें। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रेम मित्तल,शिवपूजन पाठक, रामाकांत महतो उपस्थित थे।
(For more news apart from Bengali society came forward under the leadership of Prime Minister Narendra Modi to build India news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)