Ranchi News: रांची अपराध की राजधानी बन गई है- संजय सेठ
कुणाल केसरी के साथ गौ तस्करों द्वारा मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया
Ranchi News In Hindi : रांची (राजेश चौधरी) तीन दिन पूर्व पिठौरिया निवासी कुणाल केसरी की गो-तस्करों ने मॉब लिंचिंग की कोशिश की थी। इस घटना में कुणाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनका उपचार राज अस्पताल में चल रहा है।
आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अस्पताल जाकर हालचाल लिया। अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों से बात कर इनके उपचार की जानकारी ली। मंत्री ने मौके पर से ही अधिकारियों से बात कर दोषियों पर अविलंब कठोर कार्रवाई करने को कहा l
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा रांची अपराधियों की राजधानी बन गई है झारखंड में धड़ल्ले से गौतस्करी हो रही है गौ माता को बांग्लादेश में रोजाना हजारों की संख्या में काटने के लिए भेजा जा रहा हैl प्रशासन मौन हैl अपराध चरम सीमा पर है प्रशासन ना गौ तस्करों को पकड़ पाती है ना अपराध रोक पाती है रोज चैन छीनतई , डकैती, हत्याएं हो रही है..
ऐसा नहीं चलेगा गौ तस्करी पर जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिस तरह कुणाल केसरी पर गौ तस्करों के द्वारा सैकड़ो की संख्या में मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया यह दुखद है प्रशासन ऐसे लोगों को अभिलंब गिरफ्तार करें।
(For more news apart from Ranchi has become the capital of crime - Sanjay Seth news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)