Bokaro News: बी एस एल में सेफ्टी एपेक्स कमिटी की बैठक का आयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

बीएसएल द्वारा सुरक्षा में बेहतरी के लिए किए गए जा रहे नई पहलों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

Safety Apex Committee meeting held at BSL news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य)  कांफ्रेंस हॉल  में   प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (संकार्य) की अध्यक्षता में बी एस एल के सेफ्टी एपेक्स कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया।

सेफ्टी एपेक्स कमिटी की बैठक में संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष वरीय अधिकारी  तथा बोकारो स्टील प्लांट में पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे।मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा)  बी के सरतापे ने सेफ्टी एपेक्स कमिटी बैठक में शामिल सभी का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यसूची के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विकास गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्यस्थल पर सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न गतिविधियाँ, तथा बीएसएल द्वारा सुरक्षा में बेहतरी के लिए किए गए जा रहे नई पहलों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी प्लांट में सुरक्षा के विभिन्न आयामों में प्रगति एवं सुधार के बारे में सुझाव दिए।

अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजन ने अपने सम्बोधन में सभी को प्रत्येक कार्य में सुरक्षा मानकों का शत -प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया, साथ ही   सुरक्षा संस्कृति में वांछित परिवर्तन लाने के लिए सभी की भागीदारी पर बल  दिया।उन्होंने सेफ्टी से सम्बंधित प्राप्त सुझावों के अतिशीघ्र क्रियान्वयन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया ताकि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

(For more news apart from Safety Apex Committee meeting held at BSL news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)