Bokaro News: चास नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सात हजार रुपये का आर्थिक दण्ड की वसूली की गई ।
Bokaro Chas Municipal Corporation News in Hindi: चास(निर्मल महाराज) चास अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देशानुसार बीते दिन को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत महावीर चौक से केडिया भवन तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान सह तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया गया।
सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सात हजार रुपये का आर्थिक दण्ड की वसूली की गई । उक्त अभियान में नगर प्रबंधक,खाद्य निरीक्षक, कार्यलय के कर्मी एवं चास थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित थे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
(For more news apart from Anti-encroachment drive launched by Chas Municipal Corporation News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)