Bokaro News: बोकारो विधायक के पहल से फुडनीडीह पी.एस.एस में मरम्मत कार्य प्रारंभ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

विधायक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि पूरे बोकारो विधानसभा क्षेत्र में भविष्य में किसी भी तरह की विद्युत अव्यवस्था की स्थिति ना पनपे

Repair work started in Phudnidih PSS on the initiative of Bokaro MLA News in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)-  बोकारो विधायक श्वेता सिंह को जनता के द्वारा  शिकायत मिला कि  पिछले करीब 15 घंटे से    फुडनीडीह पी.एस.एस से संचालित सभी फीडर बिजली का ठनका गिरने के कारण प्रभावित था । विधायक  श्वेता सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रात में ही विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को  निर्देशित कर जल्द से जल्द  मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाया।

विधायक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि पूरे बोकारो विधानसभा क्षेत्र में भविष्य में किसी भी तरह की विद्युत अव्यवस्था की स्थिति ना पनपे और  तय समय सीमा पर जनहित में निष्पादन  किया जा सकेगा,इसी संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पी.एस.एस है सभी को डबल लाइन किया जाए ताकि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रहे ।

विदित  हो कि पूर्व में भी ऐसी समस्या की संभावना को देखते हुए,समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विधायक  श्वेता सिंह ने  9 जुलाई को स्वयं फुडनीडीह पी.एस.एस का निरीक्षण किया था। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद चास से फुडनीडीह तक एक नई लाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही यह सुनिश्चित किया गया था कि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण हो

ताकि क्षेत्रवासियों को भविष्य में इस प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।इस कार्य की निगरानी एवं धरातल पर उतारने के लिए विद्युत विभाग के विधायक प्रतिनिधि हसी उर रहमान मौके पर उपस्थित थे और विद्युत विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्य को शीघ्र पूरा करने में जुटे हुए  थे ।

(For more news apart from Repair work started in Phudnidih PSS on the initiative of Bokaro MLA News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)