Bokaro News: बीएसएल के सिंटर प्लांट में टूल बॉक्स टॉक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस अवसर पर श्रमिकों को स्टील प्लांट एवं विशेष रूप से परियोजना कार्य से संबंधित संभावित सुरक्षा खतरों की जानकारी दी गई।

Tool Box Talk and Safety Awareness Programme organised at BSL Sinter Plant news in hindi

Bokaro News In Hindi : बोकारो(निर्मल महाराज)- बोकारो इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट विभाग में टूल बॉक्स टॉक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सिंटर प्लांट 1 में कुल 4  ईएसपी  की स्थापना से संबंधित परियोजना कार्य के अंतर्गत मेसर्स बीएचईएल द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनिष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं)  पी.एच.शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट)  पी. चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षाएवं अग्निशमन सेवाएं)  बी.के. सरतापे, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट)  आई. मुखर्जी, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) दिलीप कुमार सहित सिंटर जोन परियोजना से जुड़े बीएसएल अधिकारी, मेसर्स बीएचईएल के वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा प्रतिज्ञा के साथ की गयी।

इस अवसर पर श्रमिकों को स्टील प्लांट एवं विशेष रूप से परियोजना कार्य से संबंधित संभावित सुरक्षा खतरों की जानकारी दी गई। सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सुरक्षा क्विज़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित कर उपहार प्रदान किए गए।यह कार्यक्रम सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ करने तथा परियोजना कार्य के दौरान शून्य-दुर्घटना लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

(For more news apart from Tool Box Talk and Safety Awareness Programme organised at BSL Sinter Plant news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)