दुमका राजभवन: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुनी जनता की समस्या, अधिकारियों दिए निर्देश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राजभवन, दुमका में मुलाकात करने आए लोगों से कही। लोगों ने भी मुख्यमंत्री और सरकार के कार्यों और गतिविधियों की तारीफ की।

Dumka Raj Bhavan: Chief Minister Hemant Soren listened to public's problems, gave instructions to officials

दुमका (संवादाता): मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह आपकी सरकार है। आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से आपके दरवाजे पर जाकर आपकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने आज राजभवन, दुमका में मुलाकात करने आए लोगों से कही। लोगों ने भी मुख्यमंत्री और सरकार के कार्यों और गतिविधियों की तारीफ की । इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का यथोचित और शीघ्र निष्पादन किया जाएगा  उन्होंने अधिकारियों को इस सिलसिले में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।