Bokaro News: उपायुक्त ने पदाधिकारियों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना बनाए रखने में पहचान पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

The Deputy Commissioner distributed identity cards among the officials news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त  अजय नाथ झा ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का वितरण किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पहचान पत्र प्रत्येक पदाधिकारी की पहचान का प्रतीक है तथा इसे सदैव अपने पास रखना सभी के लिए अनिवार्य है।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि  कार्यालय में , कार्य, निरीक्षण, विधि-व्यवस्था की ड्यूटी अथवा किसी भी प्रशासनिक कार्य के दौरान पदाधिकारी अपने पहचान पत्र का उपयोग करेंगे। इससे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि आम नागरिकों के बीच सरकारी पदाधिकारियों की पहचान भी सहज और त्वरित रूप से हो सकेगी।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना बनाए रखने में पहचान पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। पहचान पत्र धारण करने से कार्य के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का बोध होता है।

(For more news apart from The Deputy Commissioner distributed identity cards among the officials News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)