मैत्री मुकाबले में प्रशासन एकादश का जलवा बरकरार, 3 रन से पत्रकार एकादश को किया पराजित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादस ने निर्धारित 12 ओवर्स में 95 रन बनाए। जवाब में उतरी पत्रकार एकादश सभी विकेट खोकर 92 रन ही जुटा सकी।

Administration XI continues to shine in friendly match, defeats Journalist XI by 3 runs

Ranchi : गोड्डा जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित नाईट फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पत्रकार एकादश को 3 रन से पराजित कर अपना जलवा बरकरार रखा।

 प्रशासन एकादश में उपायुक्त जिशान कमर की कप्तानी में गठित टीम में पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीना, उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ भुवानिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह मुख्य रूप से शामिल थे, जबकि पत्रकार एकादश की टीम में निरभ किशोर, एकरारुल हसन आलम, विधु बिनोद, अभय पलिवार, ओमप्रकाश शुक्ला, अजित कुमार सिंह, गौरव कुमार झा, अमित कुमार सिंह, नरेंद्र गांधी, रंजीत राठौर, अभिजीत तन्मय, अविनाश कुमार, मनीष झा, अनुज परासर, मिथिलेश कुमार, , दीपक कुमार, आदि शामिल थे।

 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादस ने निर्धारित 12 ओवर्स में 95 रन बनाए। जवाब में उतरी पत्रकार एकादश सभी विकेट खोकर 92 रन ही जुटा सकी। पत्रकार एकादश की तरफ से अभिजीत तन्मय ने सर्वाधिक 46 रन स्कोर किया जबकि विजेता टीम में अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ भुवानिया को उनके 27 रन एवं बेशकीमती 2 विकेट्स लेने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच की कमेंट्री मो0 किरमान ने किया।

मौके पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, आयोजन समिति के सदस्यों में क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक रंजन कुमार, हज समिति सदस्य हाजी आलम सुरजीत झा, राजेश झा, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।