Bokaro News: धनेश्वर साहू के घर में लुट कांड का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस गिरोह से जुड़े छह अपराधियों विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार महतो, हासिम शेख, किशन पंडित और मुकेश सोनार को गिरफ्तार किया गया।

Loot case in Dhaneshwar Sahu's house exposed, six arrested news In hindi

Bokaro News: बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनी डाही  गाँव निवासी धनेश्वर साहू ने 18 अगस्त को नावाडीह थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसमें 8–10 हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर से नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए थे।

मामले के गंभीरता को देखते हुए  बोकारो पुलिस अधीक्षक  और  बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर 26 अगस्त को छापामारी के दौरान ईस्ट बसुरिया में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में अपराधियों ने नावाडीह डकैती में शामिल होने की बात कबूल की।

इस गिरोह से जुड़े छह अपराधियों विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार महतो, हासिम शेख, किशन पंडित और मुकेश सोनार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, हथियार, नकदी, सोना-चाँदी और ताला तोड़ने का सामान बरामद किया है।उक्त बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें से विक्रम कुमार और हासिम शेख पर कतरास, तेतुलमारी, नावाडीह और चंदनकियारी थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।  यह गिरोह धनबाद और बोकारो जिलों में हाल के कई डकैती मामलों में शामिल रहा है।इस कार्रवाई में डीएसपी नवल किशोर सिंह और नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित कई थाना प्रभारियों और तकनीकी शाखा की टीम ने अहम भूमिका रहा ।

(For more news apart from Loot case in Dhaneshwar Sahu's house exposed, six arrested news in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)