Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में चयनित प्रिय रंजन फिलहाल ईडी वर्क्स संभालेंगे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही वह बीएसएल के निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे

Priya Ranjan, selected as the Director Incharge of Bokaro Steel Plant news In hindi

Bokaro News In Hindi : बोकारो (निर्मल महाराज)- बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में चयनित प्रिय रंजन को अब ईडी वर्क्स बनाकर बोकारो लाया जा रहा है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह डीआईसी का चार्ज लेंगे। अगस्त में ही मौजूदा डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी रिटायर हो रहे हैं।जबकि कार्यवाहक डीआइसी की जिम्मेदारी राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा को देने का आदेश जारी हो गया है।नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में प्रिय रंजन का चयन हो चुका है।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही वह बीएसएल के निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे। सेल के  एग्जीक्यूटिव  डायरेक्टर  (ऑपरेशन )अतिरिक्त प्रभार  डायरेक्टरेट ऑफ  माइनस एंड   लॉजिस्टिक्स प्रिय रंजन का बतौर डीआइसी बोकारो लोक उद्यम चयन बोर्ड ने का चयन किया है।कैबिनेट से मंजूरी मिलने में समय लगेगा। इस बीच सेल प्रबंधन ने तय है कि प्रिय रंजन को बतौर ईडी वर्क्स बोकारो में बैठाकर कामकाज को समुचित रूप से चलाया जाएगा। डीआइसी फेस के रूप में आलोक वर्मा साइन करेंगे, लेकिन कामकाज पूरी तरह से प्रिय रंजन के हाथों में ही होगा।

(For more news apart from Priya Ranjan, selected as the Director Incharge of Bokaro Steel Plant, will handle ED Works for the time being news in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)