अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने-चांदी की दुकान में की लूट, दो गिरफ्तार
अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
Ranchi: शनिवार को दिन दहाड़े महागामा थाना क्षेत्र के महागामा बाजार स्थित मेसस बी एंड ज्वैलरी एंड संस में अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सोने चांदी के आभूषणों को लूट ली।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, डकैतों की संख्या 5-6 के आसपास थी जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना को अंजाम देने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने खुद कमान संभाल ली और सदल- बल महागामा की ओर कूच कर गए और महागामा सहित आसपास के थाना प्रभारी को किसी भी कीमत पर अपराधियों को धर दबोचने की हिदायत दी। उन्होंने बिहार तथा आसपास के क्षेत्र में वाहन चेकिंग का निर्देश दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि मेहरमा थाना क्षेत्र के घोरी चक एवं भूस्खा हटिया के बीच पुलिस की चेकिंग को देखते हुए अपराधी भागने लगे । इसे देखकर चेकिंग में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने पीछा कर दो अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों के पास से लूटा गया सामान, दो देसी कट्टा एवं दो बाइक बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दो अपराधियों का पीछा किया गया जिस क्रम में दोनों अपराधी अपने को बचाने के लिए नहर में कूद गए। जिसमें एक अपराधी तैर कर भाग गया जबकि दूसरे अपराधी को नहर से निकलकर तुरंत चिकित्सा संस्थान पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार गौड़, उम्र -33 वर्ष, पिता- स्वर्गीय जीत गोड़, पुरानी साहिबगंज थाना- नगर, जिला- साहिबगंज और दूसरा उदय गोड़, 29 वर्ष, पिता- स्वर्गीय जीतू गोड, साकिन- पुरानी साहिबगंज, थाना -नगर, जिला- साहिबगंज का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बरामद की गई सामानों में लूटी गई सोने और चांदी के पूरे आभूषण, 17,600 रुपए नगद, दो मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, आठ जिंदा गोली, एक फायर किया हुआ खोखा और एक छोटा चाकू शामिल है।