Bokaro News: कसमार में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मौके से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं नकली शराब बनाने की सामग्री  बरामद की गई

Illegal foreign liquor factory busted in Kasmar news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)-  सहायक उत्पाद  आयुक्त   उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन तथा   उत्पाद निरीक्षक  के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना अंतर्गत दांतू गांव स्थित एन एच किनारे हंगरी होटल के बेसमेंट में छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस स्थान पर नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा किया जा रहा था। यहां अवैध तरीके से विभिन्न नामी ब्रांड की नकली विदेशी शराब तैयार कर बाजार में बेचने की योजना बनाई जा रही थी।छापामारी में विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां, बोतलें, तथा भारी मात्रा में तैयार रंगीन शराब जप्त की गई।शराब की पेटियों के अलावा, छापामारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतलें एवं कैरेमल (रंग मिलाने का रसायन) भी बरामद किया गया।

सभी नकली विदेशी शराब बनाने में उपयोग की जा रही सामग्री थी ।इस पूरे मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाया गया । विभाग आगे की जांच कर रहा है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।उक्त कार्रवाई में  उत्पाद निरीक्षक  बिजय कुमार पाल,उत्पाद अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की,   उत्पाद अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, कसमार  थाना प्रभारी  साथ ही विभागीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद  थे।

(For more news apart from Illegal foreign liquor factory busted in Kasmar news in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)