Bokaro News: रॉक्सी क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व
39 वर्षों से निरंतर रॉक्सी क्लब छठ श्रद्धालुओं का सेवा करते आ रहा है
बोकारो (निर्मल महाराज) - बोकारो जिला के सेक्टर 12 अंतर्गत सेक्टर 12 डी में रॉक्सी क्लब द्वारा बिगत 39 वर्षों से छठ महापर्व में श्रद्धालुओं के लिए गर्गा नदी में अस्थाई पुल बनाकर ,सड़क मार्ग बनाकर ,नदी के चारों ओर साफ सफाई करके , चमचमाती लाइटों से सजाकर छठ महापर्व मनाते आ रहा है ,जिसमें कमिटी के सारे सदस्यों के अथक मेहनत द्वारा इस पर्व को सुशोभित किया जाता है ,विदित हो कि छठ पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर लोक आस्था के महापर्व छठ में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करते है ।
झिलमिलाती दीपो की लौ तथा भक्ति संगीत के सुरों से पूरा वातावरण को भक्ति ,आस्था और सौहार्द से भर देता है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन सहित कमिटी की सदस्य तैनात रहते है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी ना हो । रॉक्सी क्लब द्वारा निशुल्क शिविर लगाकर छठ व्रतियों के लिए फल ,दूध ,चाय आदि का वितरण भी किया जाता है तथा चिकित्सा शिविर भी लगाया जाता है । क्लब द्वारा छठ घाट से लेकर करीब एक किलोमीटर तक जगमगाती लाइटों से पूरा मार्ग को सुशोभित किया जाता है ।क्लब द्वारा स्टेज में खोया पाया का भी अलाउंसनमेंट किया जाता है ।
रॉक्सी क्लब के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि क्लब के द्वारा निर्माण छठ घाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना करते है जिसमें सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है ।पूजा कमिटी में अध्यक्ष दिलीप कुमार , कोषाध्यक्ष रूपेश करमाली ,सचिव अरुण कुमार अमर नाथ नायक , राकेश साह ,अतुल कुमार ,रमेश शर्मा ,नन्हे कुमार ,रंजीत कुमार,मनोज कुमार ,अजित कुमार ,राजकुमार मंडल ,आलोक कुमार ,सुनील कुमार ,विकास कुमार , मनोज कुमार ,आलोक कुमार,धर्मेंद्र कुमार ,शंकर देव ,आकाश कुमार ,कुंदन कुमार सहित कई सदस्यों का पूजा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहता है ।
(For more news apart from Chhath festival celebrated with great pomp by Roxy Club news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)