गोड्डा : गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह की प्रस्तुतियों ने खूब बांधा समा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति सदस्यों की हौसलाफजाई की।

The presentations of the cultural festival attracted a lot of attention.

गोड्डा : गोड्डा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तहत शनिवार को समारोह के दूसरी शाम स्थानीय गाँधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति सदस्यों की हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य प्रीतम गाडिया ने किया। 

इस अवसर पर बीस सूत्री कमिटी उपाध्यक्ष प्रो. बिंदु मंडल, नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, जिला खेलकूद एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेंद्र साव, जिला कल्याण एवं सूचना-जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. गौतम रवि कपूर व परिक्ष्यमान उपसमाहर्तागण, आयोजन समिति सदस्यों में सुरजीत झा, दिलीप तिवारी, शाहीन खान, नवल बिहारी झा, सुनील मित्रा, अबुल कलाम आजाद, मो. इस्लाम, अमरेन्द्र सिंह, मो.असलम परवेज एवं संगीता कुमारी के अलावा सहयोगियों में सत्यकाम राहुल, पंकज यादव, विकास सिंह, मो. इम्तियाज अहमद व रौशन कुमार साह सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डॉलफिन डाँस एकेडमी, नवप्रभात मिशन स्कूल, गुरुकुल डाँस एकेडमी, भारत-भारती पब्लिक स्कूल, रायना पब्लिक स्कूल, गुरुकुल डाँस किंगडम, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, एस. आर. पब्लिक स्कूल, महर्षि मेंही आदर्श स्कूल, बेथेल मिशन स्कूल, टेंडर हर्ट पब्लिक स्कूल एवं मधुस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन एवं अभिनय की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा।